Romantic Shayari in Hindi on Love For Girlfriend / Boyfriend
|Romantic Shayari in Hindi – आप यहाँ पर पढ़ सकते है “रोमैंटिक शायरी” वो भी हिंदी में। आप इन रोमैंटिक शायरी को अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को भेज सकते हो। अगर अगर आप अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हो तो ये रोमैंटिक शायरी आपके लिए बहुत मदद-गार साबित हो सकती है। हमारे पास कुछ शायरी है जो आपको बेहद पसंद आएगी।
Romantic Shayari In Hindi
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
Romantic Shayari on Love
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
ना भूले गैरो’ को भी कभी
फिर आप तो दिल में रहने हो
हमने तो आपको रब माना
भले आप बेगाना कहते हो |
Romantic Shayari for Girlfriend
हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में!
Romantic Shayari Hindi
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के,
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते हैं।
Romantic Shayari For Husband
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है!
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो..
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend
सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
Happy New Year Message in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।