Love Shayari in Hindi – True Romantic Love Shayari For Girlfriend / Boyfriend with Images
|Love Shayari – हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए लाये है शायरी। इसलिए आज हम आपके साथ साँझा करेंगे प्यार भरी शायरी। आप अपने चाहने वालो को भेजिए (Love Shayari) शायरी। दिल की बात साँझा करने के लिए कुछ प्यार भरे शब्द, जिन पर किसी का भी दिल आ जायेगा।
Love Shayari Hindi With Images
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,
फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी,
पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।
Love Shayari In Hindi
उनसे मिलने की आस रहती है हमे हर पल
ना जाने कब ख़त्म होंगे उनकी जुदाई के पल
हमने उनके इन्तजार में गुजारे हैं तन्हा कितने पल
नसे मिलने का निकलता नहीं कोई हल।
उनसे मिलने का निकलता नहीं कोई हल !
Shayari On Love
जिन्दगी में ऐसे मकाम आ जाते हैं,
जिन्हें हम अपना कहते हैं वो बेगाने हो जाते है
सब कुछ जानते हुए भी, कुछ लोग अनजाने हो जाते हैं।
Hindi Shayari
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
Shayari Images
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो !
True Shayari
तेरी आँखों में वो कशिश हैं,
जो दिल को छू जाती हैं,
तेरी बातों में वो ख़ुशी हैं,
जो मेरे रूह में समा जाती हैं|
Romantic Shayari On Love
आप खुद नहीं जानती
आप कितनी प्यारी हो
जान हो हमारी पर
जान से प्यारी हो
दूरियों के होने से
कोई फर्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी
और आज भी हमारी हो.
नज़रें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता,
हर मिलने वाले को अपना बनाया नहीं जाता,
और जो दिल में बस जाये एकबार,
उन्हें उम्रभर भुलाया नहीं जाता!
जानते हो सब फिर भी अंजान बनते हो,
इस तरह क्यों हमें परेशान करते हो,
पूछते हो तुम्हें क्या-क्या पंसद है,
जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो!
ये दिल भी धड़कता है और मेरी सासें भी चलतीं है,
बस ये दिल तुझे दे बैठा हूं,
इस दिल मे अजीब सी कसमकस है,
ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठा हूँ।
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।