Parivarik Patra in Hindi पारिवारिक पत्र हिंदी में

Write Parivarik Patra in Hindi. पारिवारिक पत्र हिंदी में। Parivarik Patra in Hindi is divided not two letters पिता को पत्र/ latter to father and छोटे भाई को पत्र – letter to the younger brother. Whenever you need to write a letter to father in Hindi in a unique way, you must read letters below.

hindiinhindi Parivarik Patra in Hindi

Parivarik Patra in Hindi

इन पत्रों में सामान्य रूप से वे पत्र आते हैं जिन्हें हम परिवार के सदस्यों, संबंधियों या मित्रों को लिखते हैं। घरेलू बातें तथा आत्मीयता की भावना इन पत्रों की विशेषता होती है। इन्हें निजी पत्र या अनौपचारिक पत्र भी कह सकते हैं।

महान व्यक्तियों के पत्र बड़े ज्ञानात्मक होते हैं। इनसे अन्य लोगों का भी ज्ञानवर्धन होता है। पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखित ‘पिता के पत्र पुत्री के नाम’ इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

हम आगे सामान्य प्रकार के पारिवारिक पत्रों के नमूने दे रहे हैं :

पिता को पत्र

11/2 अलकनंदा,
नई दिल्ली – 110019
14 फरवरी, 2002

पूज्य पिताजी,

सादर चरणस्पर्श।

आपका कृपा पत्र प्राप्त हुआ। घर के समाचार ज्ञात हुए। यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि भाई साहब होली की छुट्टियों में घर आ रहे हैं।

मेरा विद्यालय भी पहली मार्च से चार दिन के लिए बंद रहेगा। मैं 28 फरवरी को शाम तक घर अवश्य आ जाऊँगा।

आपके भेजे हुए रुपए प्राप्त हो गए हैं। मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। अपनी कक्षा की परीक्षा में मुझे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

आशा है, आप स्वस्थ और सानंद होंगे। शेष कुशल है। माताजी तथा सभी बड़ों को सादर प्रणाम और छोटों को आशीर्वाद।

आपका आज्ञाकारी पुत्र

रामकुमार

Congratulations Letter on Getting a Job in Hindi

Letter to your father about your studies in Hindi

छोटे भाई को पत्र

ए- 520, विकासपुरी,
नई दिल्ली – 110018
दिनांक : 25।2।2002

प्रिय सुशील,
शुभाशीष।

यहाँ पर सब कुशल है। आशा है कि तुम भी पूर्ण स्वस्थ और प्रसन्न होंगे। काफी समय से तुम्हारा कोई पत्र नहीं आया। क्या बात है? माताजी की तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही है। तीन चार दिन से उन्हें ज्वर आ रहा है। अन्य सभी लोग सकुशल हैं।

दीपावली के अवकाश में घर अवश्य आना। बड़े भाई साहब भी सपरिवार दीपावली पर आ रहे हैं।

शेष सब ठीक है।

तुम्हारी दीदी
शुभा

Letter of Congratulation to a Friend on his Birthday in Hindi

Letter on Tree Plantation in Hindi

Apology Letter to Father in Hindi

Thank you for reading Parivarik Patra in Hindi, hope you like the letter. Don’t forget to comment and add your review.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *