Essay on National Game of India Hockey In Hindi – आँखों देखा हॉकी मैच

Essay on National Game of India Hockey In Hindi – आँखों देखा हॉकी मैच| Check out essay on National game of India Hockey in Hindi. Today we are going to explain how to write National game of India hockey essay in Hindi. Now students can take a useful example to write an essay on National game of India Hockey in Hindi in a better way. Essay on National game of India Hockey in Hindi is asked in most exams nowadays starting from 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.

hindiinhindi National Game of India Hockey Essay In Hindi

Essay on National Game of India Hockey in Hindi

भले को आज लोग क्रिकेट के दीवाने बने हुए हैं परन्तु हमारा राष्ट्रीय खेल हॉकी ही है । लगातार कईं वषों तक भारत हॉकी के खेल में विश्वभर में सबसे आगे रहा । 70 मिनट की अवधि बाला यह खेल अत्यंत रोचक और उत्साहवर्धक होता है । मुझे ऐसा ही हॉकी का एक मैच देखने का अवसर मिला ।

एक तरफ जैन स्कूल तथा दूसरी तरफ हीरो स्कूल की टीम थी । हजारों दर्शक मैच देखने आए हुए थे । दोनों टीमों के कप्तान मैदान के बीच खड़े थे । मैच का आरंभ रेफ़री ने सीटी बजाकर किया । जैन स्कूल के खिलाडी ने हॉकी से गेंद को ज्यों ही हिट लगाई, हीरो स्कूल के खिलाडी लहर की तरह आगे बढ आए।

देखते ही देखते खेल में गति आ गई । दोनों टीमों के खिलाडियों की हॉकियों से छूते ही गेंद कभी इधर खुढ़कती तो कभी उधर । दोनों टीमों के खिलाडी अच्छा खेल रहे थे, जैन स्कूल का गोल कीपर बहुत ही होशियार और चुस्त था । वह विरोधी टीम के सभी आक्रमणों को विफल कर रहा था । उधर जैन टीम के कप्तान ने तेजी पकडी और देखते ही देखते हीरो टीम के विरुद्ध एक गोल दाग़ दिया । गोल होने पर हीरो टीम के सभी खिलाडियों ने मिलकर आक्रमण किया
और गोल करने में सफ़ल हो गए ।

सभी खिलाडी पसीने से तर हो गए थे और सभी दर्शक खेल को देखकर मंत्र-मुग्ध थे । इतने में मध्या’तर (आधा समय) हो गया । सभी खिलाडी मैदान से बाहर आ गए । दोनों टीमों के प्रशिक्षक उन्हें निदेश देने लगे । दो-दो घूँट पानी पीते ही खेल फिर से आरम्भ की सीटी बजी ।

मैच फिर से शुरू हुआ, हीरो सीम वाले जोश में आए। उन्हें दो पैनल्टी कॉर्नर भी मिले पर वे इसका लाभ न उठा सके सभी खिलाडी जी-जान से गोल करने के लिए आतुर थे । खेल अपनी चरमसीमा पर पहुँच चुका था । जैन टीम को भी एक पैनल्टी कॉर्नर मिला जिसे उन्होंने बढ़िया हिट लगाकर गोल में बदल दिया ।सभी खिलाड्रो नाच उठे । दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से अभिनंदन किया । उधर हीरो स्कूल की टीम बहे सुरक्षात्मक ढंग तथा तालमेल से आगे बढ़ी ।

आखिरी पाँच मिनट बचे थे तभी हीरो स्कूल के कप्तान ने दाएँ कौण से हिट लगाकर गोल कर अपनी टीम को बराबरी यर ला दिया । दर्शक खुशी के मारे नाच उठे । मैच समाप्ति की सीटी के बजते ही दर्शकों ने अपने खिलाडियों को मैदान में जाकर शाबाशी दी । वहीं दोनों टीमें अपने-अपने खेल से खुश थी । मैच का स्तर इतना अच्छा था कि मैच देखकर आनन्द आ गया ।

More Essay in Hindi –

Essay on importance of sports in Hindi

Essay on Sports in Hindi

Essay on Football in Hindi

Essay on Cricket in Hindi

Samay Ka Sadupyog Essay in Hindi

Essay on Importance of Exercise in Hindi

Thank you for reading essay on National game of India Hockey in Hindi. Now you can send us your essay in your own 300 words through comment box and give feedback on essay on National game of India Hockey in Hindi?

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *