Sacha Mitra Story in Hindi मित्र वही जो मुसीबत में काम आए पर कहानी

Read Sacha Mitra Story in Hindi language. मित्र वही जो मुसीबत में काम आए पर कहानी कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मित्र वही जो मुसीबत में काम आए पर कहानी हिंदी में।

hindiinhindi Sacha Mitra Story in Hindi

Sacha Mitra Story in Hindi

जीवन में सच्चा मित्र पाना सौभाग्य जैसा होता है। क्योंकि वह सुख और दुःख के क्षणों में साथ देता है। सच्चे मित्र की पहचान दुःख में ही होती है।

एक नगर में दो मित्र रहते थे। उनकी आपस में घनिष्ठ मित्रता था। एक दिन उन्होंने कुछ व्यापार करने के लिए सोचा। दोनों मित्रों ने अपने पास जो थोड़ा धन था, एकत्रित किया और दूसरे नगर की ओर चल पड़े। वे दोनों खुशी-खुशी जा रहे थे। दूसरे नगर का मार्ग एक जंगल से होकर जाता था। जब वे जंगल से गुजर रहे थे तो उन्होंने सामने एक भयानक रीछ को आते देखा। रीछ को सामने देखकर दोनों सहम गए। दोनों मित्र में से एक को पेड़ पर चढ़ना आता था परन्तु दूसरे मित्र को नहीं, जिस मित्र को पेड़ पर चढ़ना आता था वह तुरन्त ही साथ वाले पेड़ पर चढ़ गया दूसरा मित्र बेचारा जमीन पर असहाय होकर रह गया। इतने में उसे एक युक्ति सूझी कि रीछ मृत्त प्राणियों को नहीं खाता। वह सांस रोककर ज़मीन पर लेट गया।

इतने में रीछ वहां आ गया। उसने ज़मीन पर लेटे मित्र के कान, नाक, मुंह इत्यादि को सुंघा, उसके शरीर को हिलाया डुलाया और मृत्त समझ कर उसे छोड़ कर चला गया। पेड़ पर चढ़ा हुआ मित्र यह सब देख रहा था। जब रीछ काफी दूर चला गया तो वह पेड़ से नीचे उतर आया और दूसरा मित्र भी उठ कर खड़ा हो गया। पहले मित्र ने उससे पूछा कि रीछ उसके कान में क्या कह रहा था। दूसरे ने झट से उत्तर दिया कि रीछ ने उससे कहा कि स्वार्थी मित्र से बचो। यह सुनकर वह बहुत शर्मिन्दा हुआ।

शिक्षा – मित्र वही होता है जो मुसीबत में काम आता है।

Buddhi Badi Ya Bal Story in Hindi

Sahayta Story in Hindi

Story on Self Dependent in Hindi

Guru Bhakti Story in Hindi

Kar Bhala To Ho Bhala Story in Hindi

हम आशा करते हैं कि आप इस पत्र मित्र वही जो मुसीबत में काम आए पर कहानी को पसंद करेंगे। Sacha Mitra Story in Hindi.

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *