Cyber Security Essay in Hindi साइबर सुरक्षा पर निबंध

Hello guys today we are going to discuss Cyber Security essay in Hindi. साइबर सुरक्षा पर निबंध। Cyber Security essay in Hindi was asked in many competitive exams as well as classes in 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Read Cyber Security essay in Hindi to get better results in your exams.

hindiinhindi Cyber Security Essay in Hindi

Cyber Security Essay in Hindi 500 Words

परिचय

आज रेलवे, एयरलाइंस, बैंक, स्टॉक मार्केट, हॉस्पिटल के अलावा सामान्य जनजीवन से जुड़ी हुई सभी सेवाएं कम्प्यूटर नेटवर्क के साथ जुडी हैं। इनमें से तो कई पूरी तरह से इंटरनेट पर ही आश्रित हैं अब तो सैन्य-प्रतिष्ठानों का काम-काज और प्रशासन भी कम्प्यूटर नेटवर्क के साथ जुड़ चुका है। यदि इनके नेटवर्क के साथ छेड़-छाड़ की गयी तो क्या परिणाम हो सकते हैं यह बयान करने की नहीं अपितु समझने की बात है।

मुख्य भाग

साइबर स्पेस एक ऐसा क्षेत्र है जहां बिना किसी खून-खराबे के किसी भी देश की सरकार को आंतकित किया जा सकता है। साइबर स्पेस के जरिए आतंक फैलाने वाले कम्प्यूटर से महत्वपूर्ण जानकारियां निकाल सकते हैं तथा इसका इस्तेमाल धमकी देने व सेवाओं को बाधित करने में कर सकते हैं। साइबर आतंकवादी नई संचार तकनीक के औजारों और तौर-तरीकों का इस्तेमाल करके नेटवर्क को तहस-नहस कर सकते हैं। हैकिग के साथ ही कम्प्यूटरों को बड़े पैमाने पर वायरस से संक्रमित कर सकते हैं, ऑनलाइन सेवाओं को बाधित कर सकते है। यही नहीं वे सरकारों के महत्वपूर्ण ई-मेल पर भी दखल दे सकते हैं।

साइबर क्राइम से बचने के सटीक उपाय

*किसी भी प्रकार के बैकिंग लेन-देन के लिए आप अपने पर्सनल कम्प्यूटर या लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें।
*जब कभी भी आप अपने इंटरनेट बैंकिंग या किसी भी जरुरी अकाउंट में लॉगिन करें, तो काम खत्म कर अपने अकाउंट को लॉगआउट करना न भूलें।
*आप अपने कम्प्यूटर में अगर इंटरनेट का प्रयोग करते हैं, तो सबसे पहले आप अपने पर्सनल कम्प्यूटर को पासवर्ड से सुरक्षित कीजिए।
*किसी भी स्पैम ई-मेल का उत्तर न दे, अंजान ई-मेल में आए । अटैचमेंट्स को कभी खोल कर न देखें या उस पर मौजूद लिंक पर क्लिक न करें।
* अगर किसी वेबसाइट पर कोई पॉपअप खुले और आपको कुछ आकर्षक गिफ्ट या इनाम ऑफर करे तब आप अपनी पर्सनल जानकारी या बैंक अकाउंट नंबर या बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी न भरें।

भारत में साइबर लॉ

Information Technology Act, 2000′ के सेक्शन 65, 66, 66B, 66C, 66D, 66E, 66F, 67, 67A, 67B, 67C, 68, 69, 70 और सेक्शन 71 तक अलग अलग क्राइम के लिए 20,000 से 1,000,000 तक का जुर्माना और तीन से पांच साल तक कैद का प्रावधान हैं।

निष्कर्ष

सरकार को चाहिए कि नागरिक और सैन्य क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए वह ऐसी नीति व कार्ययोजना तैयार करे, जिससे समय रहते ही आईटी और साइबर से जुड़े अपराधों व आतंक की संभावनाओं से निपटा जा सके।

More Essay in Hindi

Essay on Civil Servants in India in Hindi

Essay on Socialism And Gandhianism in Hindi

Apni Karni Par Utarni in Hindi

Essay on Capital Punishment in Hindi

Vigyan Se Labh Aur Hani essay in Hindi

National Integration and unity Hindi Essay

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *