Happy New Year Message in Hindi Font – Quotes Images Poem
Happy New Year Message in Hindi and it is the best way to wish New Year this time.
Happy New Year Message in Hindi Font – Quotes Images Poem
Happy New Year Hindi Poem 1
12 महीनों का इंतजार,
फिर तुम आते हो हर साल,
दिलों के बीच दूरिया,
कुछ पलों के लिए ही सही,
मिटा देते हो हर साल,
हर कोई एक दूसरे से,
हैप्पी न्यू ईयर,
कहने को है बेकरार,
महफिले जमा देते हो,
नचा देते हो हर साल,
गुजरे वक्त का अंधेरा,
मिटा देते हो हर साल,
नई उम्मीदें नया अरमान,
सबके दिलों में जगा देते हो हर साल,
अब आ भी जाओ ना,
मत करवाओ इंतजार,
तेरे सवागत को,
हम सब है तैयार,
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस.
हैप्पी नई ईयर – Happy New Year
Happy New Year Hindi Poem 2
चलो दुश्मन से मुलाकात करे,
नया साल आया है नयी बात करे,
मजहब की नाम पे क्यों दंगा फसाद,
यही सवालात आज हर शख्स से करे,
न रहे कोई भी भूका प्यासा,
मिलकर ज़माने के ऐसे हालात करे,
जो करे अत्याचार बेगुनाहो पर,
ढूंढ़कर उनको चलो हवालात करे,
गुजारिश हे ज़माने से रोज़ यही,
नव वर्ष के साथ मुल्क में अमन की बरसात करे.
हैप्पी नई ईयर – Happy New Year
Happy New Year Message in Hindi
है रंग नया सा रूप नया सा,
दिल में है आज एक एहसास नया सा,
नयी चाहते नयी उमंगें,
मन में है एक ख्वाब नया सा,
नहीं है साल, नया है दिल,
रखो अंदाज ऐसे जीने का प्यार सा.
हैप्पी नई ईयर.
हैप्पी नई ईयर – Happy New Year
More Links –
Essay on Happy New Year in Hindi
Bhartiya Nav Varsh Vikram Sawant ki Shubhkamnaye Dete Hue Patra in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।