Biography of Harivansh Rai Bachchan in Hindi

Harivansh Rai Bachchan in Hindi language. हरिवंश राय बच्चन जीवन परिचय। Read Harivansh Rai Bachchan poems in Hindi – Essay, History and Biography. कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए हरिवंश राय बच्चन का जीवन परिचय हिंदी में। Harivansh Rai Bachchan biography in Hindi along with Harivansh Rai Bachchan information in Hindi. We added Harivansh Rai Bachchan quotes in Hindi.

Harivansh Rai Bachchan in Hindi

Harivansh Rai Bachchan in Hindi – हरिवंश राय बच्चन

अमिताभ बच्चन मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। मेरे ही क्यों, आपमें से भी बहुत-से लोग उन्हें खूब पसंद करते होंगे। कुछ दिन पहले मैं टेलीविज़न पर उनका इंटरव्यू देख रही थी। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किससे प्रेरणा मिलती है, तो जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ? उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता श्री हरिवंश राय बच्चन से प्रेरणा मिलती है। जब वे जीवित थे, तब कोई भी समस्या आने पर अमिताभ उनसे सलाह लिया करते थे। अब जबकि वे इस दुनिया में नहीं हैं, तब भी अमिताभ जब परेशान या उदास होते हैं, तो अपने पिता को ही याद करते हैं। वे उनकी कोई कविता पढ़ लेते हैं। इससे उन्हें हर समस्या का सामना कर जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिलता है। ऐसे थे महान् कवि हरिवंश राय बच्चन। उनका वास्तविक नाम हरिवंश श्रीवास्तव था। बचपन में उन्हें सब प्यार से बच्चन यानी बच्चा पुकारते थे। बाद में वे इसी नाम से मशहूर हुए।

हरिवंश राय का जन्म 27 नवंबर, 1907 को इलाहाबाद में हुआ था, जहाँ उन्होंने उर्दू की शिक्षा ली। बाद में उन्होंने प्रयाग विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम०ए० और फिर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पी-एच०डी० की। वे दूसरे भारतीय थे, जिन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पी-एच०डी० की डिग्री प्राप्त की।

वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्राध्यापक थे, लेकिन उन्होंने हिंदी में बहुत सुंदर कविताएँ लिखीं। मधुशाला, निशा निमंत्रण, प्रणय पत्रिका, मधुकलश, एकांत संगीत, सतरंगिनी आदि उनकी प्रमुख रचनाएँ हैं। उनकी रचना ‘दो चट्टानें को साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अपनी आत्मकथा के लिए उन्हें सरस्वती सम्मान दिया गया।

भारत सरकार ने 1976 में साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें पद्मभूषण प्रदान किया। हिंदी की उनकी गहरी समझ के कारण वे भारत सरकार के, विदेश विभाग में हिंदी विशेषज्ञ भी रहे। बाद में वे राज्य सभा के मनोनीत सदस्य भी रहे। उनकी कविता ‘अग्निपथ’ बेहद मशहूर है। इस पर इसी नाम से एक फिल्म भी बनी, जिसमें मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था। 2003 में मुंबई में उनका निधन हो गया। उसी साल उनकी याद में एक डाक टिकट जारी किया गया था। उनकी कई प्रेरक कविताएँ स्कूलों में भी पढ़ाई जाती हैं। भले ही वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी रचनाएँ हमेशा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहेंगी।

Biography of Ramdhari Singh Dinkar in Hindi

Biography of Sumitranandan Pant in Hindi

Biography of Nelson Mandela in Hindi

Pratibha Patil in Hindi

Mangeshkar Biography in Hindi

Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi

Biography of APJ Abdul Kalam in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to write your review.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *