Essay on Ek Bharat Shreshtha Bharat in Hindi एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबन्ध

Long essay on Ek Bharat Shreshtha Bharat in Hindi language. एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबन्ध। Now learn more about essay on Ek Bharat Shreshtha Bharat in Hindi and take examples to write a paragraph on Bharat Shreshtha Bharat. This essay was asked in different classes for classes 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.

hindiinhindi Essay on Ek Bharat Shreshtha Bharat in Hindi

 Essay on Ek Bharat Shreshtha Bharat in Hindi

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबन्ध

भारत सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गयी नई योजना “एक भारत श्रेष्ठ भारत” बहुत ही प्रभावशाली योजना है। भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर 2015, सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस) पर इस नयी पहल को शुरु करने की घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना हैं। इस योजना का उद्देश्य उन भारतीयों के बीच सम्बन्धो को सुधारना है जो देश के अलग-अलग भागो में रह रहे है और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना लोगो को जोड़ेगी जो वास्तव में भारत में एकता को बढ़ाएगी।

“एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना महान व्यक्ति और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर शुरु की गयी योजना है। एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के क्रियान्वयन में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार दोनों की अहम भूमिका होगी, जिनके साथ भारत के नागरिक, सोशल ग्रुप, सरकारी एवं निजी क्षेत्र सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे। इस योजना के विस्तार के लिए आधुनिक संसाधन एवं मीडिया का उपयोग भरपूर किया जाएगा ताकि इस योजना को सफलता मिल सके। यह योजना एक प्रतियोगिता के समान है जिसमें स्वय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें इनाम के प्रमाण पत्र के साथ 1 लाख, 75 हजार और 50 हजार की राशि भी दी जाएगी।

कुछ वक्त से देश में संप्रदायिकता का शोर बढ़ता सुनाई दे रहा था, जिसे ख़तम करने का प्रत्येक नागरिक का फर्ज है, परंतु कैसे? इस योजना के तहत सरकार ने एक बेहतर पहल की है, जिसे सरकार ने बहुत ही अनूठे ढंग से सभी के सामने रखा है। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एक त्योहार की तरह ही खुशियां बांटते हुए बढ़ता जाएगा। अब सरकार ने इस योजना से दिशा की पहल कर दी है और अब हम सभी नागरिकों का फर्ज है कि हम एक भारत श्रेष्ठ भारत में चढ़कर भाग लें और खुशिया बांटे।

Other Hindi Essay

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Essay in Hindi

Pradhan Mantri Mudra Yojana Essay in Hindi

Skill India in Hindi

Essay on Indian Rural Life in Hindi

Essay on India in 21st Century in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *