Essay on My Favorite Poet in Hindi

Essay on My Favorite Poet in Hindi for all students of class 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Most students find difficulty in writing essay on new topics but you don’t need to worry now. Read and write this essay in your own words. मेरे प्रिय कवि पर निबन्ध।

hindiinhindi Essay on My Favorite Poet in Hindi

Essay on My Favorite Poet in Hindi

विचार – बिंदु – • प्रिय कवि दिनकर • जोश और क्रांति के कवि • उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ • समानता की आवाज़ • वीरता की आवाज़।

हिंदी साहित्य में अनेक महान कवि हुए हैं। मुझे उनमें सर्वाधिक प्रिय है – रामधारी सिंह दिनकर। बिहार के भागलपुर में जन्मे इस महान कवि की प्रत्येक पंक्ति मानो जागरण का शंख है। उनकी वाणी में क्रांति की आग है, देशभक्ति की ज्वाला है, जोश का उफान है और साहस की उफनती लहरें हैं। उनकी कविता पढ़कर युवकों के तन में उत्साह का सागर हिलोरें लेने लगता है। उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ हैं – ‘कुरुक्षेत्र’, ‘परशुराम की प्रतीक्षा’, ‘रश्मिरथी’, ‘उर्वशी’ आदि। दिनकर समानता के पक्षधर हैं। वे स्पष्ट कहते हैं –

शांति नहीं तब तक जब तक, सुख भाग न सबका सम हो।
नहीं किसी को बहुत अधिक हो, नहीं किसी को कम हो।।

वे क्षमा, दया, तपस्या आदि कोमल भावों की जगह वीरता, पराक्रम और प्रतियुद्ध की वकालत करते हैं। वे कहते हैं – क्षमा वीरों का श्रृंगार है, कायरों का नहीं।

क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो।
उसको क्या जो दंतहीन विषहीन विनीत सरल हो।

उन्होंने ‘उर्वशी’ में प्रेम और अध्यात्म का सुंदर चित्रण किया है।

More Hindi Essay

Essay on Summer Vacation in Hindi

Essay on Library in Hindi

Vidyalaya ki visheshta batate hue patra

ssay on Pencil in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to write your review.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *