मेरे विश्वविद्यालय की पुस्तकालय पर निबंध Essay on My School Library in Hindi

Read an essay on My School Library in Hindi. मेरे विश्वविद्यालय की पुस्तकालय पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मेरे विश्वविद्यालय की पुस्तकालय पर निबंध हिंदी में।

hindiinhindi Essay on My School Library in Hindi

Essay on My School Library in Hindi 150 Words

मेरे विघालय का पुस्तकालय बहुत ही बडा है। पुस्तकालय पुस्तकों के घर को भी कहते है जहाँ पर बहुत सारी पुस्तके होती है। हमारा पुस्तकालय सुन्दर एवं साफ है, जहाँ पर हर पुस्तक अपनी उचित जगह पर होती है। हमारे विघालय के पुस्तकालय में नाटको, कहानियों, पहेलियों की बहुत सारी पुस्तकें है एवं हर तरह की ज्ञान की पुस्तकें भी है। हमें हफते में दो बार पुस्तकालय जाने का अवसर मिलता है।

जब भी हम पुस्तकालय में जाते है तो वहा पर मै कहानियों की बहुत सारी किताबें पढता हूँ और कुछ किताबे तो कभी कभी घर भी ले जाता हूँ। मुझे हिन्दी और अंग्रेजी की किताबें पढना बहुत पसंद है। हमारे पुस्तकालय की अध्यक्षा बहुत अच्छी है। पुस्तकालय में सभी लोग शांतिपूर्वक किताबें पढते है। मेरा पुस्तकालय में बैठकर पढने का मन करता है। हम सभी को पुस्तकालय में शांतिपूर्वक पुस्तके पढ़नी चाहिए।

More related links

Vidyalaya ki visheshta batate hue patra

Patrika Ka Grahak Banne Par Patra in Hindi

Pustak Mangwane Ke Liye Patra

My School Essay in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *