Essay on Electricity in Hindi बिजली पर निबंध

Today we are going to read an essay on electricity in Hindi language. Know more about electricity in Hindi. This essay was recently asked in exam. Now students can learn easily essay on electricity in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. बिजली पर निबंध।

hindiinhindi Essay on Electricity in Hindi

Essay on Electricity in Hindi

यदि बिजली का आविष्कार न होता तो क्या होता?

आधुनिक युग विज्ञान का युग है और विज्ञान ने हमारे जीवन को बहुत आरामदायक बना दिया है। विद्युत विज्ञान की अद्भुत देन है। आज बिजली मानव की दिनर्चा का एक अभिन्न अंग बन गयी है। यदि बिजली का आविष्कार न हुआ होता तो देश के विकास के साथ-साथ मानव को निम्नलिखित हानियां उठानी पड़तीं।

1. हमारे विद्युत उपकरणों का निर्माण अर्थहीन हो जाता क्योंकि बिजली के बिना इनका प्रयोग नहीं होता तो इनका निर्माण भी नहीं होता।

2. उद्योगों पर भी इसका विशेष प्रभाव पड़ता क्योंकि किसी वस्तु के निर्माण के लिए कारखाने खोले जाते हैं। उन कारखानों में विद्युत का उपयोग सबसे अधिक होता है। किसी भी विकासशील देश का विकास उद्योगों पर ही आधारित होता है और उद्योगों की उन्नति का स्त्रोत बिजली है। इसके अभाव में सभी उद्योग ठप्प हो जाते।

3. विद्युत से चलने वाले यातायात के साधनों का भी अभाव हो जाता। इन सभी की कमी से बेरोजगारी में भी वृद्धि हो जाती जो निरन्तर पहले ही हमारे देश की विकट समस्या है। बिजली विभागों का भी अभाव होना तो स्वाभाविक ही है और वहां काम करने वाले लोग भी बेरोजगारों की संख्या में शामिल हो जाते।

4. इसके अभाव में मनुष्य का जीवन बहुत पिछड़ जाता क्योंकि बिजली के उपकरणों का प्रयोग हमारी दिनचर्या के लिए आवश्यक है।

5. बिजली बिना मानव जीवन की गति भी अत्यधिक धीमी हो जाती क्योंकि जिन विद्युत उपकरणों की सहायता से कार्य कुछ मिनटों में हो जाता है उसके लिए घण्टों समय खराब करना पड़ता।

6. सबसे अधिक प्रभाव हमारे राष्ट्र के विकास पर पड़ता। विद्युत की पूर्णता में ही देश के विकास की पूर्णता निहित है।

Essay in Hindi

Essay on importance of water in Hindi

Essay on water pollution in Hindi

Essay on Save Water in Hindi

Essay on River in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *