Lotus in Hindi or National Flower of India

Know about Lotus in Hindi or we call it National Flower of India. Get information on Lotus in Hindi language. कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कमल की जानकारी हिंदी में। Lotus in Hindi for students. Learn more about the information about Lotus in Hindi to score well in your exams.

hindiinhindi Lotus in Hindi

Lotus in Hindi

मेरे चाचाजी को बागबानी का बहुत शौक है। कुछ दिन पहले जब मैं उनके घर गई, तो उन्होंने मुझे अपना बगीचा दिखाया। बगीचे के बीचोबीच बने एक छोटे-से तालाब में गुलाबी रंग के सुंदर-सुंदर कमल खिले थे। न सिर्फ मैंने कमल के खूबसूरत फूल देखे, बल्कि चाचाजी ने मुझे कमल के बारे में बहुत-सी मजेदार बातें भी बताईं। उन्होंने बताया कि कमल हमारा राष्ट्रीय पुष्प है।

यह दलदली कीचड़-भरे पानी में खिलता है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत भी है कि कीचड़ में रहकर भी यह उससे अछूता रहता है। इसकी नाल गहराई में मजबूती से जमी रहती है, जबकि इसके पत्ते पानी की सतह पर टिके रहते हैं। आम तौर पर सफेद और गुलाबी रंग में मिलने वाले कमल का वानस्पतिक नाम ‘नेलम्बो न्यूसीफेरा’ है।

इसे सुंदरता, पवित्रता और धन-धान्य का प्रतीक माना गया है। उन्होंने मुझे एक और मजेदार बात बताई कि यह धूप में खिलता है और शाम को मुरझा जाता है।

न केवल धर्म, बल्कि कला के लिहाज से भी यह एक खास फूल है। भरहुत, साँची, एलोरा, अशोक की लाट आदि सभी कलाकृतियों में यह दिखाई देता है। इसके अलग-अलग हिस्से सब्ज़ियाँ और दवाइयाँ बनाने के भी काम आते हैं। कमल के इसी महत्त्व को देखते हुए भारतीय डाक और तार विभाग ने 1 जुलाई, 1977 को इस पर 25 पैसे मूल्य का डाक टिकट भी जारी किया। था।

Other links

National Symbols of India in Hindi

National Currency of India Rupee in Hindi

आँखों देखा हॉकी मैच

Essay on Truthfulness in Hindi

Essay on River in Hindi

Thank you for reading the history Lotus in Hindi language| National Flower of India. Give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *