Sugamya Bharat Abhiyan Essay In Hindi सुगम्य भारत अभियान पर निबंध

Sugamya Bharat Abhiyan Essay In Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. सुगम्य भारत अभियान पर निबंध।

hindiinhindi Sugamya Bharat Abhiyan Essay In Hindi

Sugamya Bharat Abhiyan Essay In Hindi

सुगम्य भारत अभियान पर निबंध

भारत के प्रधानमंतारी श्री नरेन्द्र मोदी ने सुगम्य भारत अभियान या एक्सेसिबल इंडिया कैंपेन की शुरुआत 3 दिसम्बर 2015 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली से की। सुगम्य भारत अभियान का मुख्य मकसद विकलांग लोगों को बराबर पहुँच प्रदान करने का है। भारत में सुगम्य भारत अभियान 3 दिसम्बर को शुरु किया गया, जो पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के रुप में मनाया जाता हैं। ये अभियान असक्षम या विकलांग लोगों के लिये समर्पित हैं इसीलिए इसकी शुरुआत 3 दिसम्बर यानि कि अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर शुरू किया गया।

2011 की जन-गणना के अनुसार, भारत में लगभग कुल जनसंख्या के 2.21 प्रतिशत लोग विकलांगता से पीड़ित है। इस सुगम्य भारत अभियान को 50% राजधानी या राज्य सरकारी भवनों और और 25 प्रतिशत सरकारी परिवहनों, वाहनों को जुलाई 2018 तक विकलांगों के अनुकूल बनाने का लक्ष्य रखा हैं। वर्ष 2018 तक लगभग समग्र वातावरण विकलांग लोगों के लिए और अधिक व्यापक हो जाएगा, जो उन्हें अन्य सामान्य जनता की तरह समान अवसर प्रदान करेगी।

100% गति विकलांगता से पीड़ित एक 9 साल की बच्ची “कातिबेनला” को 3 दिसम्बर (विश्व विकलांगता दिवस) को नई दिल्ली विज्ञान भवन में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। कातिबेनला खेंसा गाँव, जिला मोकोकचुंग, नागालैंण्ड से है। ये भारत सरकार का बहुत ही महत्वाकांक्षी कदम है जो विकलांग व्यक्तियों की सार्वभौमिक पहुँच को सुलभ बनाकर उन्हें भविष्य के लिए अवसर प्रदान करना है।

श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में कहा था कि सभी स्मार्ट शहरों को भविष्य में नि:शक्त व्यक्ति के लिए पूर्ण पहुंच की योजना के साथ बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने ‘विकलांग’ शब्द को ‘दिव्यांग’ से बदलने के लिये विचार करने को कहा है। ये पहल भविष्य में “सबका साथ, सबका विकास” के नारे को सही अर्थों में पूरा करेगी। ये सरकार द्वारा उठाया गया बहुत बड़ा कदम है जिससे विकलांगों की आजीविका वृद्धि होगी और देश का आर्थिक विकास भी होगा।

Other Hindi Essay

Ayushman Bharat Yojana in Hindi

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Essay in Hindi

Essay on Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi

Sansad Adarsh Gram Yojana Essay in Hindi

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Essay

 Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *